शंख भस्म
विधि-
१ सेर शुध्द शंख के टुकडों को अग्नि में तपा तपाकर नींबु के रस में २१ बार बुझावें | जिससे टुकडे स्थान-स्थान पर फटे से हो जाते है इस टुकडों को 1हंडी में भर मुखमुद्रा कर गजपुट देने से मुलायम सफेद भस्म बन जाती है |
मात्रा गुण और उपयोग –
रसतन्त्रसार व सिध्दप्रयोगसंग्रह प्रथम खण्ड के अनुसार है यह भस्म उदर शुल और अपचन जनित दस्तों पर तत्काल गुण दर्शाती है|